Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi PDF (Best Important)

Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi Best , Important And Useful

Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi Best , Important And Useful



Rajasthan Current affairs of 1 January, 2022

हमसे जुड़ें

TELEGRAM 

SUBHSHIV

YOUTUBE

SUBHSHIV


राजस्थान में सौर ऊर्जा का दायरा लगातार बढ़ रहा है : प्रति वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 5.72 यूनिट बिजली उत्पादन की क्षमता



राजस्थान में सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 

राजस्थान में अब प्रति वर्ग मीटर क्षेत्रफल से 5.72 यूनिट बिजली उत्पादन की क्षमता हो गई है।

● इस आधार पर राजस्थान में वर्ष 2025 तक सोलर प्लांट की क्षमता 30 हजार मेगावाट करने का लक्ष्य तय कर दिया गया है। 

सौर ऊर्जा के लिए राजस्थान इसलिए महत्त्वपूर्ण है :- 

● यहाँ 175 गीगावाट विंड एनर्जी की क्षमता है। 1.25 लाख हैक्टेयर भूमि उपलब्ध है

● 142 गीगावाट सोलर एनर्जी की क्षमता है।

● 70 हजार मेगावाट क्षमता के प्लांट लग सकते हैं।

विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के भड़ला में स्थापित।

राजस्थान में सूर्य की किरणें वर्ष के 365 दिन में से लगभग 325 दिन तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती हैं, जो सौर ऊर्जा के लिए सबसे बेहतर है।

राजस्थान में प्रतिदिन पवन ऊर्जा प्लांट से 150 लाख यूनिट तथा सौर ऊर्जा प्लांट से 225 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है।


अक्षय ऊर्जा में राजस्थान की स्थिति सौर ऊर्जा


सौर ऊर्जा :- 

● राजस्थान - पहले स्थान पर - 9500 मेगावाट

● कर्नाटक - दूसरे स्थान पर - 8069 मेगावाट

● गुजरात - तीसरे स्थान पर - 6110 मेगावाट 

विंड ऊर्जा (पवन ऊर्जा) :-

● तमिलनाडु पहले स्थान पर 

● गुजरात दूसरे स्थान पर 

● कर्नाटक तीसरे स्थान पर 

● महाराष्ट्र चौथे स्थान पर 

● राजस्थान - पाँचवें स्थान पर 

रूफटॉप सोलर :- 

● गुजरात - पहले स्थान पर - 1050 मेगावाट

● कर्नाटक - दूसरे स्थान पर - 800 मेगावाट

● राजस्थान - तीसरे स्थान पर - 612 मेगावाट




मुख्यमंत्री युवा संबल योजना शुरु हुई :- 

● जनवरी, 2022 से राजस्थान में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना शुरू हुई। 

● इस नई योजना के तहत बेरोजगारों को अब एक हजार रुपये अधिक (पुरुषों को ₹4000 तथा महिलाओं, ट्रांसजेंटरों एवं दिव्यांगों को ₹4500) मिलेंगे।

● इस योजना के तहत बेरोजगारों को सरकारी विभाग में प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करना होगा और उन्हें स्किल कोर्स का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


बीकानेर के गुढ़ा में लिग्नाइट आधारित थर्मल पावर प्लांट बनेगा


राजस्थान के बीकानेर के गुढ़ा में लिग्नाइट आधारित नया थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा।

● इससे सस्ती बिजली मिल सकेगी। 

● राजस्थान सरकार बीकानेर जिले के गुढ़ा पश्चिम में लिग्नाइट के खनन और इसके आस-पास के क्षेत्र में एक नया लिग्नाइट आधारित ताप विद्युत संयन्त्र लगाने की सम्भावनाओं के प्रति गम्भीर है।

● इसे देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम और राजस्थान माइंस एवं मिनरल्स को इसके लिए रोडमेप बनाने के निर्देश दिए।

● राज्य में गुढ़ा वेस्ट में 10 लाख प्रतिटन लिग्नाइट उत्पादन क्षमता की माइनिंग राजस्थान राज्य माइंस व मिनरल के पास उपलब्ध है।

● 2005 से आवंटित गुढ़ा वेस्ट माइंस में लिग्नाइट का खनन और उस लिग्नाइट का वहाँ पर ही 125-135 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने की योजना थी, जो किन्हीं कारणों से धरातल पर नहीं आ सका है।

केन्द्र सरकार का नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन पहले से ही गुढ़ा पूर्व में अपने बिजली संयंत्र में बिजली पैदा कर रहा है।

महत्वपूर्ण तथ्य

● लिग्नाइट को 'भूरे कोयले' के रूप में जाना जाता है। यह एक नरम, भूरा, दहनशील, तलछटी चट्टान है, जो प्राकृतिक रूप से संकुचित पीट से बनती है। अपेक्षाकृत कम ताप सामग्री के कारण यह कोयले की सबसे निचली श्रेणी है। इस कोयले में लगभग 25 से 35 प्रतिशत कार्बन की मात्रा होती है।




कवि-साहित्यकार मीठेस निर्मोही को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा


कवि-साहित्यकार मीठेस निर्मोही को इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलेगा। 

● उनके राजस्थानी काव्य 'मुगती' को प्रतिष्ठित वार्षिक साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

मीठेश निर्मोही को वर्ष 2020-21 का मातुश्री कमला गोयनका राजस्थानी साहित्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। 

Note :- राजस्थान साहित्य अकादमी के  अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर कम्बार हैं।


Rajasthan Current affairs of 2 January, 2022



राजस्थान सरकार द्वारा संचालित 'इंदिरा रसोई योजना' में राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान राशि ₹12 से बढ़ाकर ₹17 किया गया


राजस्थान सरकार द्वारा संचालित 'इंदिरा रसोई योजना' में राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान राशि को ₹12 से बढ़ाकर 17 किया गया है। 

● अब भी इंदिरा रसोई में भोजन की दर लाभार्थी के लिए 18 की ही होगी। 

● जो कि निम्न प्रकार से है :-

इंदिरा रसोई योजना में भोजन थाली की दर -            ₹25 प्रति 

राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान/वहन राशि - ₹17 प्रति 

लाभार्थी को भोजन थाली मिलेगी - ₹8 प्रति 

● राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि खाद्य पदार्थों एवं घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि होने से बढ़ाई गई है। वर्तमान में राजस्थान में 358 इंदिरा रसोई चलाई जा रही हैं।




चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी की गई1 


● जनवरी, 2022 को चौदहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत होने वाली फिल्मों की सूची जारी की गई। 

● इसके तहत 14 विभिन्न श्रेणियों की 127 फिल्में पुरस्कृत की जाएंगी। 

● राजस्थान की निम्न फिल्मों को अवॉर्ड मिला। बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवॉर्ड आनन्द सिंह चौधरी द्वारा निर्देशित 'वाशिंग मशीन', गजेन्द्र क्षोत्रिय द्वारा निर्देशित 'लाठी' और राघव तिवाड़ी द्वारा निर्देशित 'द मेकअप आर्टिस्ट' को मिला।


Rajasthan Current affairs of 5 January, 2022



ग्राम पंचायतों को भूमि आवंटन अब कलेक्टर करेंगे : विकास प्राधिकरण एवं यूआईटी नहीं कर सकेंगे

● जनवरी, 2022 में नगरीय विकास विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों को भूमि आवंटन का अधिकार अब कलेक्टर के पास आ गया है। 

● पहले ये अधिकार विकास प्राधिकरण एवं जेडीए के पास थे। 

● इसके तहत ग्राम पंचायतों के आबादी क्षेत्र से लगती ऐसी भूमि जिस पर आबादी बस चुकी है, उसका आवंटन संबंधित जिला कलेक्टर कर सकेंगे।



Rajasthan Current affairs of 6 January, 2022


राजस्थान के चूरू, करौली और सवाई माधोपुर जिले में पोटाश के भण्डार मिले


● हाल ही में राजस्थान के चूरू, करौली और सवाई माधोपुर जिले में पोटाश के भण्डार मिले हैं।


जोधपुर में 108 बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू

● दिसम्बर, 2021 में जोधपुर में प्रदेश की पहली 108 बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई। 

● यह 108 बाइक एंबुलेंस सेवा उन स्थानों पर भी तुरंत इमरजेंसी केयर सुविधा उपलब्ध करवा रही है जहाँ एंबुलेंस नहीं जा सकती। 

● जोधपुर में यह सेवा चिकित्सा विभाग की पहल के तहत पहली बार शुरू की गई है। 

● बाद में इसे जयपुर सहित अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।


Rajasthan Current affairs of 7 January, 2022

जल जीवन मिशन के तहत ₹6872 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी गईं


● 6 जनवरी, 2022 को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने राजस्थान में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत 3213 गाँवों के लिए ₹6872 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं को मंजूरी दी। 

● राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक 84 लाख घरों में नल से पानी पहुंचाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार दोनों सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

● इन योजनाओं से 27 जिलों में स्थित 3,213 गाँवों में 6.56 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

● इन योजनाओं में से 5 बहु ग्राम प्रमुख परियोजनाएँ और शेष एकल ग्राम योजनाएँ हैं।

● जल जीवन मिशन ने वर्ष 2021-22 में राजस्थान को ₹ 2,345.08 करोड़ की केन्द्रीय अनुदान सहायता जारी की है। 

● इस वर्ष जल जीवन मिशन को लागू करने के लिए राज्य को ₹10,180.50 करोड़ आवंटित किए हैं, जो विगत् वर्ष के आवंटन से चार गुणा अधिक है।

Note :- जल जीवन मिशन के शुभारम्भ के समय (15 अगस्त, 2019 को) राज्य में 11.74 लाख (11.57%) ग्रामीण घरों में नल से पानी की आपूर्ति होती थी, जो अब बढ़कर 23 लाख (21.92%) हो गई है।



'नागौर को मिला 24वाँ राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार


● नागौर के अभियान 'सिलिकोसिस केयर' को 'एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेसरी-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन' केटेगरी में 24वें 'नेशनल ई-गवर्नेस अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।

● एक्सीलेंस इन गवर्नमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की सिल्वर कैटेगरी में दिए गए इस अवॉर्ड के तहत् नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी व उनकी टीम को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपए की राशि का चैक हैदराबाद में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 7 जनवरी, 2022 को केन्द्रीय मंत्री के.टी.रामाराव द्वारा प्रदान किया गया।

● यह राष्ट्रीय स्तर का ई-गर्वनेंस अवॉर्ड प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। 

● यह पुरस्कार देश के सभी 748 जिलों में ई-गवर्नेस पर सबसे बेहतर कार्य करने वाले को प्रदान किया जाता है।


सिलिकोसिस केयर अभियान क्या है? 


सिलिकोसिस रोग से पीड़ित लोगों को सरकार द्वारा प्रदत्त त्वरित सहायता राशि, पेंशन, पालनहार योजना व खाद्य सुरक्षा का लाभ दिए जाने के लिए नागौर जिला कलेक्टर की ओर से 'सिलिकोसिस केयर' अभियान चलाया गया।

विशेष :- 

● अभियान 'सिलिकोसिस केयर' के लिए गर्वनेंस नॉउ टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन हैल्थ केयर कैटेगरी में दिए जाने वाला चौथा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवॉर्ड-2021 भी नागौर जिला कलेक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी को गत नवम्बर 2021 में प्रदान किया गया था।




पचपदरा रिफाइनरी में पाइपलाइन बिछाने को मिली मंजूरी


हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) द्वारा 'राजस्थान रिफाइनरीज लिमिटेड' के साथ एक संयुक्त उद्यम में पचपदरा (बाड़मेर) में पेट्रोलियम रिफाइनरी का निर्माण किया जा रहा है।

● राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रक्षा मंत्रालय ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पूर्वी किनारे पर रक्षा भूमि के माध्यम से पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए Hindustan Petroleum Corporation Limited को मंजूरी दे दी है।

● इसके लिए डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग द्वारा एक एमओयू एचपीसीएल और राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को जनवरी 2022 में सौंपा।

●  रक्षा भूमि के माध्यम से पानी की पाइपलाइन बिछाने की मंजूरी से परियोजना के कुशल और तेजी से पूर्ण होने में सुविधा मिलेगी।

● परियोजना के लिए कच्चा पानी 230 किमी. की दूरी से नाचना स्थित इंदिरा गांधी नहर से लाया जाएगा

Rajasthan Current affairs of 10 January, 2022


कोविड-19 की तीसरी लहर के तहत राजस्थान में पाबंदियां पुनः शुरू हुईं : जन अनुशासन कर्फ्यू की घोषणा :- 


● 9 जनवरी, 2022 को राजस्थान सरकार गृह विभाग द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में पाबंदियों से संबंधित गाईडलाइन जारी की गई। 

● इस गाईडलाइन में पाबंदियो के साथ ही शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 'जन अनुशासन कर्फ्यू' भी लगाया गया है।



Rajasthan Current affairs of 11 January, 2022

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में वन टाइम रस्ट्रेिशन प्रणाली शुरू : यूनिक नंबर मिलेगा


● 10 जनवरी, 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली शुरू की। 

● इसके शुरू होने से राज्य में विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को RPSC के अलग-अलग भर्ती आवेदनों में बार-बार सूचनाएँ भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

● वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत अभ्यर्थियों को एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर (आईडी) मिलेगा। 

● इस नंबर से संबंधित भर्ती फॉर्म में अभ्यर्थियों की सारी सूचनाएँ स्वतः (ऑटोमेटिक) भर जाएंगी।

● अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन SSO ID के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया के बाद कर सकेंगे।

● RPSC द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन के साथ ही वन टाइम वेरिफिकेशन सुविधा भी शुरू की जाएगी।


राजस्थान का ई-बिजनेस पोर्टल राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन में टॉप-3 में शामिल


● जनवरी, 2022 में हुए राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन में राजस्थान के ई-बिजनेस पोर्टल को टॉप-3 में शामिल किया गया है। 

● इस ई-बिजनेस पोर्टल के तहत इसको राजस्थान सरकार के सभी विभागों और उनसे जुड़े बिजनेस स्टेक होल्डर्स के बीच टू-वे कम्यूनिकेशन के लिए तैयार किया गया है। 

● ई-बिजनेस पोर्टल देश में पहला प्रयोग है। 

● इस बिजनेस टू गवर्नमेंट पोर्टल को सरकार के साथ जुड़े व्यापार भागीदारों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करने के लिए बनाया गया है। 

राजस्थान के ई-बिजनेस पेपर को हैदराबाद में आयोजित 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन में तीसरे स्थान पर रखा गया।


Rajasthan Current affairs of 12 January, 2022



संविदा पर नियुक्ति के लिए राजस्थान सरकार ने नियम बनाए : "राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल रूल्स-2022" की अधिसूचना जारी


● जनवरी, 2022 में राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं, प्रोजेक्ट्स में समय पर संविदा विशेषज्ञ, विशेषज्ञों और कर्मचारियों को रखने के लिए 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल रूल्स-2022, की अधिसूचना जारी की गई।


संविदा नियुक्ति के सम्बन्ध में निम्नलिखित नियम बनाए गए 

● विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के हिसाब से नियमानुसार छूट होगी।

● संविदा पर नियुक्ति परीक्षा, अन्य मापदंड और कार्मिक और वित्त विभाग के तय नियमों के अनुरूप होंगी।

● 1-6-2002 को या इसके पश्चात् दो संतान होने पर संविदा नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे।

● संविदाकर्मी को एक वर्ष में 20 दिवस का अवकाश देय होगा।

● एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं भेजा जाएगा।

● संविदा पर पहली नियुक्ति पांच वर्ष, दूसरी बार तीन वर्ष तक बढ़ाई जा सकेगी लेकिन 60 वर्ष की आयु के बाद सेवाएँ नहीं बढ़ाई जाएंगी।

● व्यक्तिगत सुनवाई का मौका दिया जाएगा।

● वेतन नियमानुसार वित्त व संबंधित प्रशासनिक विभाग तय करेगा।

नई पेंशन स्कीम के तहत 50 प्रतिशत तक अंशदान काटा जाएगा, 1500 रुपए मेडिकल क्लेम।

● महिला संविदाकर्मी को 200 दिवस का मातृत्व अवकाश देय होगा।

● तीन माह के नोटिस पर संविदाकर्मी की सेवाएं समाप्त की जा सकेंगी।



Rajasthan Current affairs of 13 January, 2022




भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 (आईएसएफआर 2021) में राजस्थान की स्थिति 




पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एफएसआई (Forest Survey of India) द्वारा तैयार की गई भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 (India State of Forest Report-ISFR 2021) 13 जनवरी, 2022 को जारी की गई । 

● आईएसएफआर के इस 17वें संस्करण के अनुसार राजस्थान में कुल वनावरण 16,654.96 वर्ग किलोमीटर है, जो प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 4.87% है।


आईएसएफआर 2021 के अनुसार राजस्थान में वनों का विस्तार निम्न प्रकार से है


राजस्थान में वनावरण (Forest Cover of Rajasthan) 

श्रेणी

क्षेत्रफल

भौगोलिक क्षेत्रफल का%

अति सघन वन

78.15

0.02

मध्यम सघन वन

4,368.65

1.28

खुले वन 

12,208.16

3.57

कुल 

16,654.96

4.87

झाड़ी

4,808.51

1.41


राजस्थान में जिलेवार वन आवरण

Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi Best , Important And Useful


Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi Best , Important And Useful


Rajasthan current affairs january 2022 in Hindi Best , Important And Useful




कार्बन स्टॉक

राजस्थान के वनों का कुल कार्बन स्टॉक 110.77 मिलियन टन (406.16 मिलियन टन CO के बराबर) है, जो देश के कुल कार्बन स्टॉक का 1.54% है।

बाँस संसाधन

● राज्य के अभिलेखित वन क्षेत्र/ग्रीन वॉश में बाँस धारण करने के क्षेत्र 1555 वर्ग किमी. हैं, जो देश के बाँस क्षेत्र का 1.04% है। 

● राज्य में बाँस कल्म की संख्या 382 मिलियन है, जो देश के कुल बाँस कल्म का 0.72% है।

● राज्य में बाँस का कुल हरित भार 2640 मीट्रिक टन है, जो देश के बाँस के कुल हरित भार का 0.66% है।






Rajasthan Current affairs of 15 January, 2022



अजमेर स्थित अकबर के किले में तोप दागने का प्लेटफार्म मिला


● जनवरी, 2022 में अजमेर स्थित अकबरी किले-राजकीय संग्रहालय में तोप दागने का प्लेटफार्म मिला है। 

● यह किले के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान मिला है।

● यह प्लेटफार्म चूने-मिट्टी-पत्थर से गोलाकार रूप में बुर्ज के एक कोने में बना हुआ है। 

● इस प्लेटफार्म पर शहर और किले की सुरक्षा हेतु लोहे की भारी तोप रखी जाती थी। 

● अकबरी किले का निर्माण अकबर ने 15वीं शताब्दी में अजमेर के नया बाजार क्षेत्र में करवाया था।



Rajasthan Current affairs of 16 January, 2022



भारतीय सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया


15 जनवरी, 2022 को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर में खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा एक पहाड़ी पर फहराया गया।

● यह ध्वज 225 फीट लम्बा और 150 फीट चौड़ा है।

● इस ध्वज में अशोक चक्र का व्यास 30 फीट है।

● इस ध्वज में 4600 मीटर कपड़ा लगा है और ₹23 लाख का खर्च आया है। 

● इसे 25 कारीगरों ने 12 हजार घंटे में तैयार किया। 

● इस ध्वज का अनावरण 2 अक्टूबर को लेह में किया गया था। 

● जैसलमेर पाँचवाँ स्थान है जहाँ इसे फहराया गया है, यह ध्वज यहाँ 26 जनवरी, 2022 तक देखने को मिलेगा।


Rajasthan Current affairs of 17 January, 2022


बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व को राजस्थान के चौथे और देश के 52वें टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिली


● हाल ही में बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व को केन्द्र सरकार से प्रदेश के चौथे और देश के 52वें टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिली है। 

● रामगढ़ राजस्थान का पहला ऐसा टाइगर रिजर्व है, जिसकी रणथम्भौर और मुकंदरा टाइगर रिजर्व से सीधी कनेक्टिविटी है। 

रामगढ़ टाइगर रिजर्व से बूंदी में टूरिज्म को अधिक बढ़ावा मिलेगा। 

बूंदी में टूरिज्म को लेकर वर्तमान में रिच हैरिटेज, 27 प्रतिशत जंगल, खूबसूरत वेटलैंड, रॉक पेंटिंग्स से लेकर मानव सभ्यता के हर कालखंड के सबूत भी मौजूद हैं।


Rajasthan Current affairs of 19 January, 2022

अल्पसंख्यकों के विकास पर ₹ 98.5 करोड़ के व्यय को राज्य सरकार की मंजूरी


● राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक समुदाय के समावेशी विकास के लिए गठित र 100 करोड़ के विकास कोष से विभिन्न योजनाओं में ₹ 98.55 करोड़ व्यय करने के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी जनवरी 2022 में दे दी है।


प्रस्ताव के अनुसार यह राशि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए विभिन्न विकास कार्यों में निम्नानुसार व्यय की जाएगी

● परम्परागत हुनर के विकास के लिए - ₹ 50 लाख

● रोजगार देने के लिए अन्तराष्ट्रीय भाषाओं के प्रशिक्षण-22 करोड़ 

● वक्फ भूमि या सार्वजनिक भूमि पर बने कब्रिस्तान, मदरसों एवं विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण-₹5 करोड़

● अल्पसंख्यक शिल्पकारों को विपणन प्रोत्साहन एवं सहायता ₹ 1.25 करोड़

● जयपुर में अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालयों का निर्माण - ₹21.80 करोड़

● 15 राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों में ई-अध्ययन कक्ष का विकास-₹58 लाख

● अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में आधारभूत संरचना विकास - ₹44 करोड़

● इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण पर ब्याज अनुदान हेतु -₹5 करोड़

● मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर में अल्पसंख्यकों के उत्थान को शोध पीठ की स्थापना हेतु - ₹2 करोड़

● अल्पसंख्यक कृषकों को सोलर पम्प अनुदान योजना हेतु - ₹ 15.42 करोड़

● अल्पसंख्यक मेधावी युवा प्रोत्साहन योजना हेतु -₹1 करोड़


दौसा में बनेगा एमएसएमई टेक्नोलॉजी पार्क

केन्द्र सरकार ने दौसा में ₹ 100 करोड़ की लागत से बनने वाले एमएसएमई टेक्नोलॉजी पार्क की मंजूरी प्रदान कर दी है।

● इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा की उपस्थिति में राज्य सरकार के साथ एमओयू पर 19 जनवरी, 2022 को हस्ताक्षर किए गए। 

● इस एमओयू के अनुसार इस एमएसएमई टेक्नोलॉजी पार्क में अब केन्द्र सरकार का एमएसएमई मंत्रालय भी सहयोग करेगा।

● केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद दौसा में एमएसएमई पार्क का काम फरवरी 2022 से शुरू होने की सम्भावना है।

एमएसएमई टेक्नोलॉजी पार्क बनने से दौसा में 5 हजार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।



राजस्थान में महिलाओं ने कृषि आधारित 20 स्टार्टअप शुरू किए


राजस्थान में महिलाओं द्वारा कृषि आधारित स्टार्टअप शुरु किए जा रहे हैं जिनमें 20 स्टार्टअप शुरु किए जा चुके हैं। 

● इन कृषि आधारित 20 स्टार्टअप में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के पाँच, डेयरी के दो और 13 कृषि आधारित अन्य क्षेत्रों के हैं।


राज्य सरकार ने किया चार खनिजों के रिजर्व प्राइस में संशोधन

● राज्य सरकार ने चार प्रधान खनिजों के खनन पट्टों और कंपोजिट लाइसेंस की ई-नीलामी की रिजर्व प्राइस को युक्तिसंगत बनाते हुए आयरन ओर, कॉपर, लाइमस्टोन और गारनेट के ब्लॉकों की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस की नई दरें घोषित की हैं।

● राज्य सरकार द्वारा संशोधित रिजर्व प्राइस के अनुसार आयरन ओर ब्लॉक के खनन पट्टा और कंपोजिट लाइसेंस दोनों के लिए ही रिजर्व प्राइस 22.5% तय की गई है। 

● इसी तरह से कॉपर ब्लॉक के खनन पट्टा और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 7% रिजर्व प्राइस तय की गई है। । 

लाइमस्टोन के नागौर के ब्लॉकों के खनन पट्टा एवं कंपोजिट लाइसेंस की 25% और अन्य जिलों में 20% रिजर्व प्राइस तय की गई है।

● उपर्युक्त के अलावा गारनेट के जैम वैरायटी के खनन पट्टों और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 10% और गारनेट की एब्रेसिव के खनन पट्टों और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 4% की रिजर्व प्राइस तय की है।

माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा 15 जनवरी, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के एमएमडीआर एक्ट संशोधित अधिनियम, 2021 के क्रम में खनिज नीलामी नियम 2015 के नियम 9-11 के अनुसार यह दरें जारी की गई हैं।


राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड को मंजूरी

प्रदेश में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत कर किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से 'राजस्थान राज्य कृषि उद्योग विकास बोर्ड' के गठन को मंजूरी दे दी गई है।

● उक्त बोर्ड के गठन को मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता वाली राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में 19 जनवरी, 2022 को दी गई।


बोर्ड के कार्य :- 

● यह बोर्ड किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस नीति बनाने एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सुझाव देने के अतिरिक्त प्रदेश के अधिकाधिक किसानों को एग्रो-प्रोसेसिंग एवं मूल्य संवर्धन से जोड़ने के लिए रूपरेखा तैयार करेगा।


Rajasthan Current affairs of 20 January, 2022


किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी


● 19 जनवरी, 2022 को राजस्थान में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत कर किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई। 

● यह मंजूरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की वर्चुअली बैठक में दी गई। 

● यह बोर्ड किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस नीति बनाने और प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सुझाव देगा और किसानों को एग्रो-प्रोसेसिंग एवं मूल्य संवर्धन से जोड़ने के लिए रूपरेखा तैयार करेगा।


Rajasthan Current affairs of 24 January, 2022



जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS ) अस्पताल में ट्रॉली बैंक खुला : प्रदेश का पहला ट्रॉली बैंक बना


● 22 जनवरी, 2022 को जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में ट्रॉली बैंक शुरू हो गया। 

● इसके शुरु होने से मरीजों को अब व्हील चेयर व ट्रॉली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

● यह ट्रॉली बैंक राजस्थान का पहला ट्रॉली बैंक है।

गौरी माहेश्वरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार


● अजमेर जिले की बेटी गौरी माहेश्वरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

● गौरी को यह पुरस्कार कैलीग्राफी के लिए प्रदान किया गया है।

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा 29 बाल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। इनमें गौरी माहेश्वरी यह सम्मान पाने वाली एकमात्र राजस्थानी हैं।


भीलवाड़ा में होगी प्रदेश की पहली सोने की खदान

'वस्त्र नगरी' के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले से 25 किलोमीटर दूर कोटडी उपखण्ड में स्थित देव तलाई ग्राम में सोने के भण्डार होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं।

मिनिरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन द्वारा किए गए सर्वे में देव तलाई ग्राम में 181 हेक्टर में 60 से 160 मीटर की गहराई पर सोने के भण्डार मिले हैं।

● वैज्ञानिकों के अनुमानानुसार यहाँ लगभग 600 किग्रा सोने के भण्डार हैं, इसके अलावा यहाँ 25 टन तांबा और बड़ी मात्रा में ग्रेनाइट भी है।

● गोल्ड माइन मिलने की पुष्टि के बाद खान बेचने के लिए खान एवं भूविज्ञान विभाग ने नोटिफाइड इन वाइटिंग बीड 16 दिसम्बर, 2021 को जारी कर दी है, अतः सम्भावना है कि अब शीघ्र ही खदान शुरूहो सकेगी। 

Note :- इसकी प्रारम्भिक रिजर्व प्राइस ₹ 1840 करोड़ औंकी गई है।


सईइ कादरी को मिलेगा 'हसरत जयपुरी अवार्ड फॉर कंट्रीब्यूशन इन सिनेमा


● 'भीगे होठ तेरे, प्यासा दिल मेरा....' जैसे मशहूर गीत लिखने वाले बॉलीवुड के नामचीन गीतकार सईद कादरी को इस वर्ष का 'हसरत जयपुरी अवॉर्ड फॉर कॉन्ट्रिब्यूशन इन सिनेमा' देने की घोषणा जनवरी 2022 में की गई।

● जोधपुर जिले में जन्मे सईद कादरी को यह पुरस्कार 'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (रिफ) फिल्म क्लब की ओर से राजस्थान दिवस के अवसर पर 25-30 मार्च, 2022 को आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के आठवें संस्करण में प्रदान किया जाएगा। 

● यह पुरस्कार जयपुर में जन्मे मशहूर गीतकार हसरत जयपुरी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है, जिसने अपना जीवन संगीत को समर्पित किया है।

● भारतीय कवि और गीतकार सईद कादरी के कॅरियर की शुरुआत निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म' से हुई थी।

विशेष

● रिफ के इस समारोह में लेखक निर्माता और निर्देशक चंद्रशेखर नार्वेकर, (एन. चन्द्रा) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।


Rajasthan Current affairs of 25 January, 2022

 

प्रो. डॉ. आनन्द भालेराव राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति बने



● 24 जनवरी, 2022 को प्रो. डॉ. आनन्द भालेराव राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने और कार्य ग्रहण किया। 

● इन्हें आगामी पाँच वर्ष की अवधि के लिए राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है।


भीलवाड़ा में सोने और तांबे के बड़े भंडार मिले : प्रदेश की पहली गोल्ड माइन लगेगी


● हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोने और तांबे के वृहद् भंडार मिले हैं। यहाँ जमीन से 60 से 160 मीटर अंदर सोने एवं तांबे का वृहद् खजाना है। जिसमें कि 188 हेक्टेयर के नए ब्लॉक में खदान को मंजूरी दी गई है। इसमें 600 किलो सोना और 25 लाख टन कॉपर की मात्रा आंकी गई है।


Rajasthan Current affairs of 26 January, 2022


राजस्थान में बायोमास के 38 मेगावाट के प्रोजेक्ट लगाने की योजना


● राजस्थान में बायोमास नीति-2010 में जारी की गई थी। 

● इसी के तहत राजस्थान में सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के तहत बायोमास आधारित विद्युत परियोजनाओं का विकास किया जा रहा है।

बायोमास नीति के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट निम्न हैं :- 


● मैसर्स वीजीए पावर प्राइवेट लिमिटेड (14.90 मेगावॉट) ग्राम धोद, सीकर।

● मैसर्स टीएनए रिन्युएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (14.90 मेगावॉट)ग्राम डूगराना, तहसील भादरा, हनुमानगढ़।

● मैसर्स नैनो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (8 मेगावॉट) ग्राम शैतानसिंह, तहसील लोहावट, जोधपुर ।

● इनको प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 36 माह का समय दिया गया है। 

● इन प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली राजस्थान ऊर्जा विकास निगम द्वारा क्रय की जाएगी।

बायोमास विद्युत परियोजना में सरसों की भूसी, कचरा एवं कृषि अवशेषों को काम में लिया जाता है।


Rajasthan Current affairs of 28 January, 2022


राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क का शिलान्यास किया


● 26 जनवरी, 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क का शिलान्यास किया। 

● यह पार्क जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा बनवाया जा रहा है। 

इस पार्क में महात्मा गाँधी की उस प्रतिमा को विशेष आकर्षण के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा जिसने आजादी के आन्दोलन में चरखे के जरिए स्वदेशी के आदर्श को जीवन्त किया था।

इसके साथ ही राजभवन में अन्य कार्यों के शिलान्यास भी किए -


महाराणा प्रताप व उनके घोड़े चेतक की मूर्ति प्रदर्शित की जाएगी

स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति भी लगाई जाएगी।

● 42 शिल्प संविधान पार्क में प्रदर्शित किए जाएंगे।

संविधान के 22 भागों के बारे में भी इसमें जानकारी दी जाएगी।



ई-दाखिल' पोर्टल की शुरुआत :- 

राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा ने 28 जनवरी, 2022 को 'ई-दाखिल' पोर्टल की शुरुआत की।

● इस पोर्टल पर उपभोक्ता अपनी शिकायतों को उपभोक्ता आयोगों के पास ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।

● डिजिटल माध्यम से उपलब्ध इस मंच पर ई-नोटिस, मामले से जुड़े दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए लिंक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के लिए वीसी लिंक, विपरीत पक्ष द्वारा लिखित जवाब दाखिल करने की सुविधा और एसएमएस व ई-मेल पर अलर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।

'ई-दाखिल पोर्टल' को राष्ट्रीय सूचना केन्द्र द्वारा विकसित किया गया है तथा और राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से अनुमति ली गई है।


लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ राज्यपाल के सलाहकार नियुक्त


● मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने सलाहकार मण्डल में जनवरी 2022 में सदस्य मनोनीत किया है।

● राजस्थान के समग्र विकास से सम्बन्धित प्रकरणों में परामर्श के लिए गठित राज्यपाल सलाहकार मण्डल में लक्ष्यराज सिंह को पर्यटन एवं रोजगार से सम्बन्धित विषयों पर अपनी सलाह देने के लिए मनोनीत किया किया गया है।

विशेष- राज्यपाल मिश्र के सलाहकार मण्डल में उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं कला संस्कृति, रोजगार सृजन, विधि, प्रशासन, उद्योग, अर्थशास्त्र, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र विकास, जल संरक्षण जैसे विषयों पर समय-समय पर मंथन किया जाता है।

● राज्यपाल सलाहकार मण्डल में नौ अन्य विषय विशेषज्ञों को भी मनोनीत किया गया है।


महत्वपूर्ण तथ्य

राज्याल कलराज मिश्र द्वारा राज्य के समग्र विकास से सम्बन्धित प्रकरणों पर समय-समय पर परामर्श लेने हेतु 'राज्यपाल सलाहकार मण्डल' का गठन 23 जुलाई, 2020 को किया था।

Rajasthan Current affairs of 30 January, 2022


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हुआ


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ का कार्यकाल 29 जनवरी, 2022 को पूर्ण हुआ। 

● शिव सिंह राठौड़ 30 जनवरी, 2016 को बतौर सदस्य के रूप में RPSC में नियुक्त किए गए थे।

● उन्हें 2 दिसम्बर, 2021 को RPSC का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। ।



Rajasthan Current affairs of 31 January, 2022


उषा शर्मा को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया 


उषा शर्मा को राजस्थान की नई मुख्य सचिव बनाया गया है। 

● उषा शर्मा 1985 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी हैं। 

● उषा शर्मा ने 31जनवरी, 2022 को पदभार संभाला है। 

उषा शर्मा राजस्थान की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनी हैं। 

राजस्थान की पहली महिला मुख्य सचिव कुशल सिंह रह चुकी हैं।

● उषा शर्मा मुख्य सचिव की नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। 

● मुख्य सचिव राज्य के प्रशासन का प्रशासनिक मुखिया होता है।

Note :- राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव के. राधाकृष्णन रहे ।


अन्य महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2022 संक्षिप्त रूप में 


मन्नत बनी मिस टीन इंटरनेशनल

● श्रीगंगानगर में जन्मी जयपुर निवासी मन्नत सीवाच को 29 जनवरी, 2022 को गुरुग्राम में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 के खिताब से नवाजा गया है। 

● 16 वर्षीय मन्नत ने 35 कंटेस्टेंट्स को हराकर पेजेंट अपने नाम किया।


फेज-1 सी प्रोजेक्ट

राजधानी जयपुर में शीघ्र ही बड़ी चौपड़ और ट्रांसपोर्ट नगर के मध्य मेट्रो रेल शुरू होने की सम्भावना है। 

● जयपुर मेट्रो रेल प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट को फेज-1 सी नाम दिया है जिसके तहत् इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी।

● मेट्रो प्रशासन अब फेज-1 सी प्रोजेक्ट पर सरकार से स्वीकृति लेने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा।

● इसके अलावा फेज-1 डी के तहत् मेट्रो को मानसरोवर से अजमेर रोड़ चौराहे तक बढ़ाया जाएगा।

मुकुल चौधरी

● राजस्थान में आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी को ऑनलाइन ट्राइडेंट के 'ग्लोबल इन्स्परेशनल वीमेन अवार्ड्स' से 29 जनवरी, 2022 को सम्मानित किया गया है।

● मुकुल चौधरी को यह पुरस्कार वर्ष 2020 में राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर गटर में उतरने वाले सफाईकर्मियों को राहत दिलाने के लिए दिया गया।

● राजस्थान सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गटर में उतरने की प्रथा को बंद कर दिया।


शिवसिंह राठौड़

● राजस्थान लोकसेवा आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ 29 जनवरी, 2022 को सेवानिवृत्त हो गए।

● आरपीएससी में डॉ. राठौड़ की नियुक्ति सदस्य के रूप में हुई थी और वह वर्तमान में कार्यवाहक अध्यक्ष का दायत्वि निभा रहे थे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सबसे वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ को राज्यपाल कलराज मिश्र ने 2 दिसम्बर, 2021 को आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

● डॉ.राठौड़ के कार्यकाल में अनेक नवाचार हुए, जिनमें अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन, परीक्षाओं का वार्षिक कलेंडर शामिल हैं।

● इसके अतिरक्त उनके कार्यकाल में ही संघ लोकसेवा आयोग सहित देश के नौ प्रदेशों के आयोगों की कार्यशाला भी अजमेर में ही आयोजित की गई।



महाराव बृजराज सिंह

कोटा के अंतिम शासक महाराव भीम सिंह द्वितीय के पुत्र कोटा के पूर्व महाराव बृजराज सिंह का 87 वर्ष की उम्र में 29 जनवरी, 2022 को निधन हो गया।

● 21 फरवरी 1934 में जन्मे राजपरिवार की 18 पीढ़ी के बृजराज सिंह तीन बार झालावाड़ लोकसभा से सांसद चुने गए थे। 

● तीसरी लोकसभा में वह कांग्रेस व चौथी व पांचवी लोकसभा में जनसंघ से सांसद चुने गए थे।

● वह 20 जुलाई 1991 को कोटा के पूर्व महाराव बने थे। वर्ष 1959 से 1961 तक वह कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रहे थे।




कर्नल कृष्ण सिंह


● अजमेर की राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्र कर्नल कृष्ण सिंह ने सर्वाधिक अल्ट्रा मैराथन दौड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 51 वर्षीय कृष्णा सिंह ने यह रिकॉर्ड बनाते हुए 29 जुलाई, 2021 से 16 सितम्बर, 2021 के दौरान 50 अल्ट्रा मैराथन पूर्ण की थीं।

● वह 101 अल्ट्रा दौड पूरी करते हुए 6,825.65 किमी. दौड चुके हैं।


सप्त शक्ति कमान

सप्त शक्ति कमान की ओर से 74वाँ सेना दिवस जयपुर में मनाया गया।

केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में देश में प्रति वर्ष 15 जनवरी को भारतीय थलसेना दिवस मनाया जाता है। 

● इस दिन वर्ष 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी।

● इस प्रकार फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे, तथा फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे।


वीर नारायण आर्य

● जयपुर के वरिष्ठ पारम्परिक लघुचित्रण कला के चित्रकार वीर नारायण आर्य को 'संतोष स्मृति कला चर्चा सृजन सम्मान' से जनवरी 2022 में सम्मानित किया गया है।

● उन्हें यह पुरस्कार अपने समर्पण से इस कला को संवारने के लिए दिया गया है।


मौसम केन्द्र, जयपुर


जयपुर स्थित मौसम केन्द्र को मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ मौसम केन्द्र का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

● यह अवार्ड भारत मौसम विभाग के 147वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में 14 जनवरी 2022 को प्रदान किया गया।

विशेष- 

भारत मौसम विभाग के 147वें स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा बेहतर अनुसंधान और परिचालन विश्लेषण के लिए लेह, मुम्बई, दिल्ली और चेन्नई में चार डॉपलर मौसम रडार राष्ट्र को समर्पित किए गए।

● इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग नेटवर्क में राडारों की संख्या 33 तक पहुँच गई है।


रजत चौहान

● हैदराबाद में 7-10 जनवरी 2022 को आयोजित पहली एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग कंपाउंड आर्चरी टूर्नामेंट में जयपुर के रजत चौहान ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई है।


हिंदुस्तान जिंक


● हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड डाउ जोन्स सस्टेनेकबलिटी इंडेक्स 2021 के धातु और खनन में वैश्विक शीर्ष पाँच कम्पनियों में शामिल हो गई है।

● यह कम्पनी वर्तमान मे जिंक-लेड की दूसरी सबसे बड़ी उत्पादक होने के साथ ही चाँदी उत्पादन में विश्व की छठी सबसे बड़ी कम्पनी है। 


दिशांत याग्निक

दिशांत याग्निक ने राजस्थान रॉयल टीम के साथ तीन वर्ष का करार किया है, जिसके तहत् वह राजस्थान रॉयल टीम में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे।

● इससे पहले भी वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के कई सीजन में फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं

● दिशांत याग्निक इससे पूर्व पुदुचेरी की सीनियर टीम के चीफ कोच थे।



जमवारामगढ़

● जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत एक तालाब की खुदाई में करीब 750 वर्ष पुराने चाँदी के 82 सिक्के मिले हैं। 

● इनमें चाँदी की मात्रा थोड़ी कम है तथा काफी सिक्कों पर सल्फेट का जमाव है।

जमवारामगढ़ तहसील में खेड़ावास गाँव में तालाब की खुदाई में 2 जनवरी, 2022 को मिले इन 82 में से 76 चाँदी के छोटे सिक्के रणथम्भौर के चौहान वंशीय शासक जैत्रसिंह काल के हैं।

● पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों के निरीक्षण के बाद इनमें से 6 सिक्कों का मध्यकालीन होना पाया है।

● इन 82 सिक्कों में से 6 बड़े सिक्के दिल्ली सल्तनत के शासकों के समय के हैं।

● इनमें तीन सिक्के गयासुद्दीन बलबन (1266-1287) और तीन सिक्के मुईजुद्दीन कैकूबाद (1287-1290) के शासन काल में उपयोग में आते थे


ऑपरेशन सर्द हवा


● सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान की पश्चिमी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 'ऑपरेशन सर्द हवा' नामक नियमित वार्षिक अभ्यास 23-28 जनवरी, 2022 को आयोजित किया गया। 

● इस ऑपरेशन के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी रखी गई।

● बीएसएफ द्वारा ऑपरेशन सर्द हवा' सर्दियों के दौरान और 'ऑपरेशन गर्म हवा' गर्मियों के दौरान आयोजित किया जाता है।


ज्ञानदूत 2.0

● विद्यार्थियों की शैक्षणिक सहायता, मार्गदर्शन और परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष सहायता कार्यक्रम ज्ञानदूत के द्वितीय संस्करण का शुभारम्भ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा 12 जनवरी, 2022 को किया गया।

● इस विशेष अकादमिक सहायता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता का ई-कंटेंट हिन्दी भाषा में ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसे 24x7 मोड पर कहीं से भी और कभी भी देखा-पढ़ा जा सकेगा।




पशुपालक सम्मान समारोह

'राजस्थान राज्य स्तरीय पशुपालक समारोह' का आयोजन 12 जनवरी, 2022 को जयपुर में किया गया, जिसमें पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने राज्य के 405 प्रगतिशील पशुपालकों को सम्मानित किया।

● पुरस्कार राशि के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 2 पशुपालकों को ₹ 50-50 हजार, जिला स्तर पर सम्मानित होने वाली सात महिला पशुपालकों सहित 68 पशुपालकों को ₹ 25-25 हजार तथा पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित होने वाली 32 महिला पशुपालकों सहित 335 पशुपालकों को  ₹ 10-10 हजार की राशि प्रोत्साहनस्वरूप प्रदान की गई है।


विशेष- 

● इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने बबाई (खेतड़ी) में ₹10.27 करोड़ के व्यय से तैयार नवीन डेयरी संयन्त्रका भी लोकार्पण किया।

● राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत् दुग्ध संकलन पर  ₹ 2 प्रति लीटर की दर से अनुदान दिया जा रहा है।


इंस्टीट्यूशन स्ट्रेंथनिंग ऑफ रोड सेफ्टी एण्ड जेंडर इक्वालिटी

● एशियन डवलपमेंट बैंक के प्रोजेक्ट 'इंस्टीट्यूशनल स्ट्रेंथनिंग ऑफ रोड सेफ्टी एण्ड जेंडर इक्वालिटी' के तहत् नेपाल से इंजीनियर्स, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर्स के एक 12 सदस्यीय दल ने जयपुर में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के मुख्यालय में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली समझी।

● यह दल नेपाल के मिनिस्ट्री फिजिकल इंफ्रास्ट्रकर एण्ड ट्रांसपोर्ट के डिपार्टमेंट ऑफ रोड्स के माध्यम से 11 जनवरी, 2022 को जयपुर आया था।


गंगा, रिमेजनिंग, रेजुविनेटिंग, रिकनेक्टिंग

● 'गंगा, रिइमेजनिंग, रेजुविनेटिंग, रिकनेक्टिंग' राजीव रंजन मिश्रा (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक) और पुस्कल उपाध्याय (मिशन में काम कर चुके आईडीएएस अधिकारी) द्वारा लिखी गई पुस्तक है, जिस पर 9 जनवरी, 2022 को आईएएस लिटरेरी सोसायटी, राजस्थान द्वारा चर्चा की गई।

● पुस्तक में गंगा को स्वच्छ करने के मिशन में सामने आई चुनौतियों के बारे में बताने, औद्योगिकीकरण और प्रदूषण के गंगा पर व्यापक प्रभाव को बताने के साथ ही उसके समाधान को भी रेखांकित किया गया है। 

● इसके अतिरिक्त इसमें उत्तराखण्ड में आई बाढ़, क्लाइमेट चेंज और सुंदरबन में मैंग्रोव पर संकट का भी वर्णन किया गया है।



राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सम्मेलन में पेपर प्रस्तुतिकरण


ई-गवर्नेस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन 2020-21 का आयोजन हैदराबाद (तेलंगाना) में 7-8 जनवरी, 2022 को किया गया।

● सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए 300 से भी अधिक पेपरों में से चयनित कुल 11 पेपरों का चयन किया गया। 

● जिसमें से राजस्थान के ई-बिजनेस पेपर को तीसरे स्थान पर रखा गया।


राज्य के ई-बिजनेस पोर्टल के बारे में

● राजस्थान सरकार के सभी विभागों और उनसे जुड़े बिजनेस स्टैकहोल्डर्स के बीच टू वे कम्यूनिकेशन के लिए ई- बिजनेस पोर्टल देश में पहला प्रयोग है।

● इस बिजनेस टू गवर्नमेंट पोर्टल को सरकार के साथ जुड़े व्यापार भागीदारों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करने के लिए बनाया गया है।

● वर्तमान में स्वायत्त शासन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ ही उदयपुर और जोधपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे लागू किया जा रहा है।


विशेष- 

ई-बिजनेस पोर्टल का चयन संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् प्रकाशित '75 डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन स्टोरीज' में भी किया गया था।


डॉ. सुधीर भण्डारी

● 'सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर' के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुधीर भण्डारी को राज्यपाल कलराज मिश्र ने 'राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर' में नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक कुलपति के पद का कार्य निर्वहन करने का आदेश 15 जनवरी, 2022 को जारी किया।


गांधी बधिर महाविद्यालय


जोधपुर में गांधी बधिर विद्यालय की स्थापना 'जोधपुर बधिर कल्याण समिति' द्वारा वर्ष 1982 में की गई थी, जिसे वर्ष 2002 में सैकण्डरी स्कूल का दर्जा मिला तथा वर्ष 2010 में यह सीनियर सैकण्डरी स्कूल बना।

● जोधपुर के इस 'गांधी बधिर विद्यालय' को महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा वर्ष 2021 के बजट में की गई थी, जिसकी अनुपालना में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जोधपुर स्थित इस 'गांधी बधिर महाविद्यालय' का शुभारम्भ 15 जनवरी, 2022 को किया गया।


एनएबीएल


● देश में एनएबीएल (नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज) जाँच प्रयोगशालाओं के प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक स्वतंत्र संस्था है। 

● इसके द्वारा आईएसओ/ आईईसी:17025 के तहत् परीक्षण प्रयोगशालाओं को एनएबीएल प्रमाणीकरण दिया जाता है।

'सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग' (पीएचईडी) में राजधानी जयपुर में मुख्यालय पर राज्य स्तरीय पेयजल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशाला स्थापित है, इसके अलावा अन्य 32 जिलों में जिला स्तरीय प्रयोगशालाएँ चलाई जा रही है।

● प्रदेश की इन सभी 33 प्रयोगशालाओं को अब राष्ट्रीय स्तर की इस स्वतंत्र संस्था 'नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज' (एनएबीएल) से प्रमाणीकरण मिल गया है।

● प्रदेश की सभी 'एनएबीएल एक्रीडेटेड' जिला स्तरीय गुणवत्ता जाँच प्रयोगशालाओं में लोगों को फ्लोराइड, नाईट्रेट, थर्मो टॉलरेंट कोलीफॉर्म बैक्टेरिया, टोटल कोलोफॉर्म बैक्टेरिया, आर्सेनिक, आयरन, सल्फेट, क्लोराइड, रेजिड्यूअल क्लोरिन, टोटल हार्डनेस, टोटल अल्केलिनिटी, टर्बिनिटी, टोटल डिजोल्वड सॉलिड, पीएच, कलर और ऑडर के 16 बिन्दुओं पर आधारित गुणवत्ता जाँच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।



इंदिरा रसोई


● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई भूखा न सोए' के संकल्प को साकार करने की दिशा में शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना के तहत् प्रति थाली अनुदान की राशि ₹ 12 से बढ़ाकर ₹ 17 करने का निर्णय 1 जनवरी, 2022 को किया है।

● मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 358 इन्दिरा रसोइयों को ₹5 प्रति थाली अतिरिक्त अनुदान मिलेगा।

● राज्य सरकार इस पर प्रतिवर्ष ₹27.63 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय व्यय भार वहन करेगी।


पेपरलेस भुगतान व्यवस्था


● रसोई संचालकों को राजकीय अनुदान का भुगतान करने हेतु इन्वाइस की आधार ऑथेंटिफिकेशन प्रमाणीकरण की व्यवस्था की गई है। 

● इससे रसोई संचालक का बिल तैयार होने पर सीधा उसके खाते में ऑनलाइन भुगतान हो जाता है।

● रसोई संचालकों को 7 दिवस में भुगतान नहीं करने पर सम्बन्धित अधिकारी पर 12 प्रतिशत वार्षिक पेनल्टी का प्रावधान है।


आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम

● नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम जनवरी 2022 में आयोजित किया गया जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 जनवरी, 2022 को सम्बोधित किया। 

● इस कार्यक्रम में झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित जिलों से आए लगभग 200 आदिवासी युवा उपस्थित थे।

● वस्तुतः इस आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत् देश के 7 राज्यों के 3 हजार आदिवासी बच्चों का चयन किया गया है। 

● प्रत्येक दल में 200 बच्चों को शामिल कर देश के 15 विभिन्न स्थानों के 7 दिवसीय भ्रमण पर भेजा गया है।


आकाशवाणी की राजस्थानी वेबसाइट


प्रादेशिक भाषा और संस्कृति के संदर्भ में राजस्थान के निवासियों के लिए ऑनलाइन महत्वपूर्ण पहल के रूप में आकाशवाणी समाचार, जयपुर की राजस्थानी वेबसाइट का राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा 4 जनवरी, 2022 को लोकार्पण किया गया।

राजस्थानी में समाचार की यह पहली वेबसाइट है। इससे राजस्थान में प्रमुख समाचारों को राजस्थानी भाषा में प्रसारण के साथ वेबसाइट पर भी देने की पहल हुई है।


मतदाता सूची का प्रकाशन


निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को किया गया।

निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित पुनरीक्षण कार्यक्रम (13-20 नवम्बर, 2021 को राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में और 14-21 नवम्बर, 2021 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर) के दौरान मृत या स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम विलोपन तथा नए नाम जोड़ने के बाद राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14,22,969 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जो कि 2.87% है।


नागौर व चूरू में नवीन राजस्व ग्राम घोषित

● राज्य सरकार ने अलग-अलग अधिसूचनाएँ जारी कर चूरू, अजमेर, और नागौर जिले के मजरों एवं ढाणियों को नवीन राजस्व ग्राम जनवरी 2022 में घोषित किया है।


नागौर जिले के राजस्व ग्राम :- 

● तहसील कुचामन सिटी के मूल राजस्व ग्राम सबलपुरा को नवीन राजस्व ग्राम नाडापुरा एवं सिंधपुरा को शहीद रामेश्वर नगर।


अजमेर के राजस्व ग्राम :- 

● तहसील भिनाय के पाडलिया मूल राजस्व ग्राम को गोरधनपरा तथा गुढाखुर्द को इन्द्रपुरा नवीन राजस्व ग्राम, सोमलपुर मूल राजस्व ग्राम को आगला कांकड, शाही, चन्दवाला तथा डाली नवीन राजस्व ग्राम घोषित।


चूरू के राजस्व ग्राम :- 


रामदेवरा तथा जसरासर राजस्व ग्रामो को जसरासर बास नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया।


रामेश्वर चौधरी

● झुंझुनूं जिले के निवासी 104 वर्षीय वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का 6 जनवरी, 2022 को निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव बाय में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

● उन्होंने दस वर्ष तक अपना घर-परिवार छोड़ कर भूमिगत रह कर आंदोलन चलाया। 

चौधरी जी को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं प्रदेश तथा जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया था।


आरएसआरडीसी


सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने आरएसआरडीसी (Rajasthan State Road Development & Construction Corporation LTD) के चेयरमैन के रूप में पद्भार 7 जनवरी, 2022 को ग्रहण किया।


योग महोत्सव


आयुष मंत्रालय भारत सरकार, गायत्री परिवार, केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् द्वारा तीन दिवसीय योग महोत्सव 8-10 जनवरी, 2022 को नाथद्वारा (राजसमन्द) में आयोजित किया गया



बाल विज्ञान कांग्रेस


29वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जाहिदा खान द्वारा 18 जनवरी, 2022 को किया गया।

● इस अवसर पर उन्होंने 28 फरवरी को आयोजित होने वाले राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के लोगो का भी अनावरण किया।

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के लिए 10 से 14 एवं 14 से 17 आयु के बच्चों की प्रविष्टियों के दो वर्ग बनाए गए।

● कार्यक्रम के तहत् जिला स्तर पर प्राप्त कुल 811 प्रविष्टियों में से 87 का चयन किया गया था। 

● इनमें से निर्णायकों द्वारा आज 30 प्रविष्टियों का चयन कर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हेतु भेजा जाएगा।


पंडित भरत व्यास


कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संसति अकादमी, बीकानेर की मुखपत्रिका 'जागती जोत' के 'पडित भरत व्यास विशेषांक' का विमोचन 21 जनवरी, 2022 को किया।

● बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व के धनी पं. भरत व्यास सफल गीतकार होने के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक, संगीतकार, कथाकार व आशुकवि भी थे।

● उनके द्वारा लिखित गीत-ऐ मालिक तेरे बंद हम, जरा सामने तो आओ छलिए, आ लौट के आजा मेरे मीत, आधा है चंद्रमा, यह कहानी है दीये की और तूफान की, सहित ऐसे अनेक गीत हैं, जो वर्षों बाद भी प्रासंगिक और मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं।


एकमुश्त समझौता योजना


● कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा राज्य में

शीघ्र ही एकमुश्त समझौता योजना लागू की जाएगी।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा 21 जनवरी, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार एकमुश्त समझौता योजना के माध्यम से किसानों के ऋणों पर ब्याज दर को कम करने के साथ ही अवधि पार एवं दण्डनीय ब्याज को भी कम किया जाएगा।

● योजना के तहत ऐसे अवधिपार ऋणी किसानों को भी राहत दी जाएगी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है।

● ऐसे किसान परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ किया जाएगा। 

● इस योजना का लाभ केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं प्राथमिक भूमि विकास बैंकों के माध्यम से कृषि एवं अकृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों को मिलेगा तथा इससे ऋण चुकाने में किसान को आसानी हो सकेगी।


उष्ट्र कल्याण शिविर

पशुपालन विभाग की ओर से राज्य में 'ऊष्ट्र कल्याण शिविरों' की शुरुआत 22 जनवरी, 2022 को की गई।

● ये 'ऊष्ट्र कल्याण शिविर' 26 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को पशु चिकित्सा संस्थाओं एवं ऊष्ट्र बाहुल्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएँगे, जिनमें ऊँटों का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा।

● विगत् वर्ष 2021 में रेबारियों के डेरों में जाकर ऊँटों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार की पहल की गई थी, इसी क्रम में इस वर्ष उक्त शिविर लगाए जा रहे हैं।

राज्य पशु ऊँट की घटती संख्या की चिंताजनक समस्या को दूर करने के लिए समूचे प्रदेश में ऊष्ट्र कल्याण शिविर आयोजित कर ऊष्ट्र वंश की वृद्धि के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।




सजग ग्राम योजना निरोधक ब्यूरो 

भ्रष्टाचार से मुक्ति हेतु सजग ग्राम' योजना की शुरुआत राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  (एसीबी) द्वारा 6 दिसम्बर, 2021 को की गई है। 

● इस योजना के तहत् राजस्थान एसीबी की टीम ने कुल 51 गाँवों को प्रदेशभर में गोद लिया है।

● इस योजना का उद्देश्य ग्रामवासियों को भ्रष्टाचार व अपने हितों के प्रति सजग करना है। 

● इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए ग्रामवासियों एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करना है।


बायोमास नीति के तहत् प्रोजेक्ट्स का अनुमोदन


● प्रदेश में गैर-परम्परागत ऊर्जा को बढावा देने के क्रम में राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति द्वारा बायोमास नीति के तहत् प्रस्तावित तीनों प्रोजेक्ट्स मैसर्स वीसीए पॉवर प्राइवेट लिमिटेड (14.90 मेगावाट) ग्राम धोद, सीकर, मैसर्स टीएनए रिन्यूएबल एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड (14.90 मेगावाट) ग्राम डूगराना तहसील भादरा, हनुमानगढ़ एवं मैसर्स नैनो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (8 मेगावाट) ग्राम शैतानसिंह तहसील लोहावट, जोधपुर को अनुमोदित कर दिया गया है।

● प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में 24 जनवरी, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार फर्मों को प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 36 माह का समय दिया गया है।


स्वस्थ्य बेटी अभियान


राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत द्वारा प्रदेश में बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से अलवर जिले के बानसूर में स्वस्थ बेटी अभियान' की शुरुआत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी, 2022 को की गई।

● उल्लेखनीय है कि प्रदेश में समाज के हर वर्ग की बेटियों को सम्मान देने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', 'उड़ान योजना', 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' और 'मुख्यमंत्री राजश्री योजना' शामिल हैं।


राष्ट्रीय बालिका दिवस


● महिला अधिकारिता निदेशालय की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी, 2022 को किया गया।

● बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत समस्त जिलों में जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसके तहत् 'मेरे सपने, मेरी उड़ान' विषय पर लगभग 150 शब्दों की लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2022 को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।



राष्ट्रीय मतदाता दिवस


12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन 25 जनवरी, 2022 को किया गया।

● इस वर्ष 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रखी गई थीम का शीर्षक 'चुनावों को समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना' है। 

● कार्यक्रम के दौरान नई पहल के रूप में बहुरंगी लिफाफे में 'इंपिक किट भेजने की नई व्यवस्था की शुरुआत भी जयपुर जिले के मालवीय नगर एवं बस्सी विधानसभा क्षेत्र से की गई। 

● यह व्यवस्था आगे पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी।

● उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, सम्पत्ति सहित विभिन्न जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए 'नो यॉर कैंडिडेट एप' और मतदाता पहचान-पत्र को डिजिटल बनाने के लिए मोबाइल से लिंक 'ई-एपिक कार्ड' के बारे में भी कार्यक्रम में जानकारी दी गई।

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 अधिकारियों, कर्मचारियों को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित भी किया गया।


संविधान पार्क

● राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण का शिलान्यास गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2022 को किया गया।


संविधान पार्क के बारे में


● इस संविधान पार्क में भारतीय संविधान और उससे जुड़े ऐतिहासिक घटनाक्रम की याद दिलाने के लिए 45 शिल्प प्रदर्शित किए जाएंगे। 

● यहाँ एक विशाल तिरंगा स्तम्भ भी स्थापित किया जाएगा।

● संविधान समिति के गठन, संविधान के निर्माण और इसे लागू किए जाने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाक्रम और संसद में इस सम्बन्ध में हुई कार्यवाही को भी चित्रों एवं मूर्ति शिल्प के जरिए संविधान पार्क में जीवंत किया जाएगा।

● संविधान के 22 भागों के बारे में जानकारी भी यहाँ रोचक तरीके से प्रस्तुत की जाएगी।





मिनिएचर न्यूक्लियर पॉवर गैलरी

● विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कोटा जिला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय एवं विज्ञान केन्द्र में 'न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड' द्वारा ₹ 60 लाख की लागत से स्थापित मिनीएचर न्यूक्लियर पॉवर गैलेरी और राज्य सरकार द्वारा स्थापित फन साइंस मॉडल्स का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री जाहिदा खान द्वारा 27 जनवरी, 2022 को वर्चुअली लोकार्पण किया गया।

● कोटा स्थित 'मिनीएचर न्यूक्लियर पॉवर गैलेरी' में 700 मेगावाट की ऊर्जा का उत्पादन करने वाले संयन्त्र का प्रथम मॉडल विज्ञान केन्द्र में स्थापित किया गया है।


विशेष :- 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अजमेर, बीकानेर में नवीन विज्ञान केन्द्रों के लिए स्वीकृति दी है, जिस पर ₹ 30 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। 

● ढोढसर जयपुर जिले की गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोढसर ने 27 जनवरी, 2022 को शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लिया।


जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय

'जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर' के 18वें दीक्षान्त समारोह में प्रख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को संगीत एवं गायन के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए डी.लिट.एवं वैज्ञानिक डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन को कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डी.एससी. की मानद उपाधि 27 जनवरी, 2022 को प्रदान की गई।


अन्य महत्वपूर्ण Current affairs जानवरी 2022


● प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' के राष्ट्रीय शुभारम्भ समारोह में ब्रह्मकुमारी संस्था की सात पहलों को 20 जनवरी, 2022 को आरम्भ किया।

● प्रदेश के माइंस विभाग की जियोलॉजी विंग कोर 7.28 करोड़ के व्यय से आधुनिकीकृत, संसाधन व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। 

● इसके आधुनिकीकरण के लिए यह राशि ‘राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरशन ट्रस्ट' से उपलब्ध कराई जाएगी।

● कर निर्धारण को अधिक सुगम बनाने एवं करापवंचन को रोकने में तकनीकी प्रयोग की पहल करते हुए वाणिज्यिक कर विभाग की बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा ‘जी.एस.टी. एडवान्सड ऐनालिटिक्स पोर्टल' बनाया गया है, जिसका शुभारम्भ 12 जनवरी, 2022 को किया गया।

● राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा 11 जनवरी, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार सोलर रूफटॉप में राजस्थान अब देश में तीसरे पायदान पर आ गया है। 

● यहाँ अब तक 516 सोलर रूफटॉप संयन्त्र स्थापित किए जा चुके हैं।

● राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी जल संचय योजना' के लिए ₹ 302 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान कर जिला परिषदों को यह राशि जारी करने की मंजूरी जनवरी 2022 में दी गई है।

● राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यथियों की सुविधार्थ ,बनाई गई 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया' का शुभारम्भ 10 जनवरी 2022 से हो गया है। 

● वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले समय तथा अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों में कमी आएगी।

● प्रदेश में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 'द राजस्थान स्टेट शिड्यूल कास्ट एंड शिड्यूल ट्राईब्स डवलपमैंट फण्ड' का विशेष 'राजस्थान पैटर्न' लागू किया जाएगा।

● चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा 19 जनवरी, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के जयपुर प्रथम व द्वितीय, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बूंदी जिले में लक्षित लक्ष्य का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

बीकानेर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में खादी ग्रामोद्योग आयोग से प्रमाणित खादी मन्दिर द्वारा संचालित नवीनीकृत खादी ग्रामोद्योग भंडार 'ग्राम शिल्प' का उद्घाटन ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा 20 जनवरी, 2022 को किया गया।

● प्रदेश में 15 से 18 वर्ष तक के बालक/बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन जनवरी, 2022 से प्रारम्भ हुआ। 

● इसी क्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रन्टलाइन कार्यकताओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों का भी कोविड-19 प्रिकॉशन डोज का वैक्सीनेशन भी 10 जनवरी, 2022 से प्रारम्भ हुआ है। 

● मुख्यमंत्री ने पिराई सत्र 2021-22 के लिए राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल द्वारा गन्ने के खरीद मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। 

● इससे गंगानगर शुगर मिल द्वारा अब अगेती किस्म के गन्ने की खरीद₹ 360 प्रति क्विंटल, मध्यम श्रेणी के गन्ने की₹350 प्रति क्विंटल तथा पछेती किस्म के गन्ने की₹ 345 प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी एंटसी) ने राज्य में समग्र स्टार्ट इकोसिस्टम निर्माण की दिशा में अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 108 स्टार्ट-अप को ₹5 करोड़ के वित्त पोषण का निर्णय 12 जनवरी, 2022 को लिया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बनाए गए नए ट्यूरिस्ट रूट 'बारा-लिवारी' का शुभारम्भ 22 जनवरी, 2022 को किया। 

● राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने उदयपुर के नाथद्वारा में उदयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर कार्यक्षेत्र के अंतर्गत राजसमन्द जिले की 18 चयनित समितियों को कृषि उपकरण हस्तांतरित कर कस्टम हायरिंग केन्द्रों का शुभारम्भ 28 जनवरी, 2022 को किया। 

केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र शोध संस्थान 'काजरी' द्वारा जोधपुर, पाली व बाड़मेर में अंजीर फसल की सम्भावना तलाश रही है। सफलता मिलने पर यह फल राजस्थान में भी उपजाया जा सकेगा।




DOWNLOAD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ